54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का समापन
 
  • Mobile Menu
HOME
LOG IN SIGN UP

Sign-Up IcanDon't Have an Account?


SIGN UP

 

Login Icon

Have an Account?


LOG IN
 

or
By clicking on Register, you are agreeing to our Terms & Conditions.
 
 
 

or
 
 




54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का समापन

Wed 29 Nov, 2023

संदर्भ

  • 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 28 नवंबर को रंगारंग समापन हो गया।
  • 9 दिवसीय फिल्मों के इस महाकुंभ की शुरुआत ब्रिटिश फिल्म 'कैंचिंग डस्ट' से हुई थी।

 प्रमुख बिंदु

  • उल्लेखनीय है कि 54वें आईएफएफआई के 'अंतरराष्ट्रीय खंड' में 198 फिल्में थी, जो 53वें आईएफएफआई से 18 अधिक हैं। 
  • इसमें 13 विश्व प्रीमियर, 18 अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर, 62 एशिया प्रीमियर और 89 भारत प्रीमियर हुए। 
  • इस वर्ष आईएफएफआई को 105 देशों से रिकॉर्ड संख्या में 2926 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 3 गुना अधिक अंतर्राष्ट्रीय प्रविष्टियां हैं।
  • भारतीय पैनोरमा' खंड में भारत की 25 फीचर फिल्में और 20 गैर-फीचर फिल्में प्रदर्शित की गई।
  • फीचर खंड में ओपनिंग फिल्म मलयालम फिल्म "अट्टम" थी, और गैर-फीचर खंड में ओपनिंग फिल्म मणिपुर की "एंड्रो ड्रीम्स" थी।
  • इसके अलावा इस वर्ष आईएफएफआई के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) पुरस्कार की शुरुआत की गई । 

 आईएफएफआई द्वारा प्रदत्त विभिन्न अवार्ड्स 

  • अब्बास अमीनी द्वारा निर्देशित फारसी फिल्म एंडलेस बॉर्डर्स को 54वें आईएफएफआई में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का गोल्डन पीकॉक पुरस्कार मिला।
  • बुल्गारिया के निर्देशक स्टीफन कोमांडेरेव को उनकी फिल्म ब्लागाज लेसन्स के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के तौर पर सिल्वर पीकॉक से सम्मानित किया गया।
  • फिल्म एंडलेस बॉर्डर्स में ईरानी अभिनेता पौरिया रहीमी सैम को उनकी भूमिका के लिए सर्वसम्मति से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है।
  • फ्रांसीसी अभिनेत्री मेलानी थिएरी को फिल्म पार्टी ऑफ फूल्स में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला) के लिए सिल्वर पीकॉक से सम्मानित किया गया है।
  • भारतीय फिल्म निर्माता ऋषभ शेट्टी को उनके समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म कांतारा के लिए स्पेशल जूरी पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
  • सीरियाई अरब गणराज्य के निर्देशक रेगर आजाद काया को सर्वश्रेष्ठ डेब्यू फीचर फिल्म का पुरस्कार प्राप्त हुआ । 
  • एंथनी चेन द्वारा निर्देशित फ्रेंच, ब्रिटिश और ग्रीक सह-निर्माण से बनी फिल्म ड्रिफ्ट को प्रतिष्ठित आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी पदक से नवाजा गया।
  • प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेता और निर्माता माइकल डगलस को प्रतिष्ठित सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिला।
  • दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित पंचायत सीजन 2 ने हाल में शुभारंभ किये गये सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) का पुरस्कार प्राप्त किया।

 परीक्षापयोगी तथ्य

IFFI 

  • शुरुआत : वर्ष 1952 
  • भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के संरक्षण में भारत सरकार के फिल्म डिवीज़न द्वारा 
  • उद्देश्य: फिल्म निर्माण कला की उत्कृष्टता को दर्शाने के लिये दुनिया भर के सिनेमाघरों को आम मंच प्रदान करना है।
  • प्रति वर्ष भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा मेजबान राज्य गोवा सरकार की एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा के सहयोग से किया जाता है।

गोवा 

  • स्थापना दिवस: 3 मई
  • राजधानी: पणजी

 गोवा के प्रमुख वन्यजीव अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान 

  • डॉ. सलीम अली पक्षी अभयारण्य 
  • महादेई वन्यजीव अभयारण्य 
  • नेत्रावली वन्यजीव अभयारण्य 
  • कोटिगाओ वन्यजीव अभयारण्य 
  • भगवान महावीर अभयारण्य 
  • मोलेम नेशनल पार्क

Latest Courses