15 December, 2025
GK Update
Thu 08 Jan, 2026
राष्ट्रीय समाचार
भारत की जनगणना 2027

- केंद्र सरकार ने भारत की जनगणना-2027 के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
- इस वर्ष 1 अप्रैल से 30 सितंबर के बीच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 30 दिनों की अवधि में घरों की गिनती का काम किया जाएगा।
प्रमुख विशेषताएँ
|
कीटनाशक प्रबंधन विधेयक 2025 का मसौदा

- भारत सरकार ने कीटनाशक प्रबंधन विधेयक, 2025 (Draft Pesticides Management Bill, 2025) का मसौदा जारी कर दिया है और इस पर जनता व सभी हितधारकों से सुझाव (feedback) मांगे हैं, जिसका उद्देश्य पुराने कीटनाशक अधिनियम, 1968 और नियमों, 1971 को बदलना है, ताकि किसानों के लिए गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित कीटनाशकों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके और नियामक प्रक्रिया आधुनिक बन सके, जिसमें 4 फरवरी, 2026 तक टिप्पणियां मांगी गई हैं।
अंतरराष्ट्रीय समाचार
अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से अमेरिका का हटना

- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेसिडेंशियल मेमोरेंडम पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें संयुक्त राष्ट्र (UN) की संस्थाओं सहित 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अमेरिका को हटने का निर्देश दिया गया है।
टारगेटेड ऑर्गनाइज़ेशन की मुख्य बिन्दु
|
|
प्रमुख सम्मेलन और आयोजन
IICDEM -2026

- भारतीय चुनाव आयोग (ECI) नई दिल्ली में तीन दिन का इंडिया इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IICDEM)-2026 होस्ट करेगा।
- इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन ECI के तहत इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM) कर रहा है।
चुनाव आयोग, संवैधानिक प्रावधान:
|
CAQM के एनफोर्समेंट टास्क फोर्स की 123वीं मीटिंग

- नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) में एनफोर्समेंट और इंस्पेक्शन एक्टिविटीज़ का रिव्यू करने के लिए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) की एनफोर्समेंट टास्क फोर्स (ETF) की 123वीं मीटिंग नई दिल्ली में हुई।
इंडसफूड 2026

- इंडसफ़ूड 2026 का 9वां एडिशन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में हुआ।
अर्थव्यवस्था और बैंकिंग
35 नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल

- रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने रेगुलेटरी ज़रूरतों का पालन न करने की वजह से 35 नॉन-बैंकिंग फ़ाइनेंशियल कंपनियों (NBFCs) के रजिस्ट्रेशन सर्टिफ़िकेट कैंसिल कर दिए हैं। कैंसिलेशन का मतलब है कि ये कंपनियाँ अब NBFC के तौर पर बिज़नेस नहीं कर सकती हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI):
|
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय तथा ग्रामीण विकास मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन

- संचार मंत्रालय ने नई दिल्ली में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय तथा ग्रामीण विकास मंत्रालय के साथ दो समझौता ज्ञापनों ( एमओयू ) पर हस्ताक्षर किए हैं।
- इन MoUs का मकसद गलत जानकारी से लड़कर और बैंकिंग सर्विस देकर गांव के लोगों और किसानों को फायदा पहुंचाना था।
चर्चित व्यक्ति
कविंद्र पुरकायस्थ

- भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कविंद्र पुरकायस्थ का 94 साल की उम्र में निधन हो गया।
- नॉर्थईस्ट में BJP के "पितामह" माने जाने वाले, वह इस इलाके में पार्टी के फाउंडिंग मेंबर थे और उन्होंने असम में पार्टी का ऑर्गेनाइज़ेशनल बेस बनाने में अहम भूमिका निभाई।
किताबें और लेखक
'सिंग, डांस एंड लीड: लीडरशिप लेसन्स फ्रॉम द टीचिंग्स ऑफ श्रील प्रभुपाद'

- हिंडोल सेनगुप्ता की लिखी और पेंगुइन आनंदा द्वारा पब्लिश की गई किताब 'सिंग, डांस एंड लीड: लीडरशिप लेसन्स फ्रॉम द टीचिंग्स ऑफ श्रील प्रभुपाद' को वाइस प्रेसिडेंट सीपी राधाकृष्णन ने रिलीज़ किया।
पर्यावरण + विज्ञान और प्रौद्योगिकी
भारत बायो-बिटुमेन का कमर्शियल प्रोडक्शन करने वाला पहला देश

- भारत ऑफिशियली सड़क बनाने के लिए बायो-बिटुमेन का कमर्शियल प्रोडक्शन करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है।
- इस माइलस्टोन की घोषणा केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में एक टेक्नोलॉजी ट्रांसफर सेरेमनी के दौरान की।
- काउंसिल ऑफ़ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) , सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (CRRI) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ पेट्रोलियम (IIP) के बीच कोलेबोरेशन से डेवलप किया गया है ।
- जोराबट -शिलांग एक्सप्रेसवे (NH-40) पर एक ट्रायल स्ट्रेच सफलतापूर्वक बिछाया गया , जिससे भारी मानसून और ज़्यादा ट्रैफिक के बावजूद टिकाऊपन दिखा।
क्वांटम दुनिया में नई खोज

- भारत के नेशनल क्वांटम मिशन के तहत रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट (RRI) के रिसर्चर्स ने रमन ड्रिवेन स्पिन नॉइज़ स्पेक्ट्रोस्कोपी (RDSNS) को एक ब्रेकथ्रू टेक्निक के तौर पर दिखाया, जो ट्रेडिशनल एटम सेंसिंग और मैग्नेटोमेट्री में ज़रूरी लिमिटेशन्स को दूर करती है।
- RDSNS पारंपरिक स्पिन नॉइज़ स्पेक्ट्रोस्कोपी (SNS) को दो अतिरिक्त लेज़र बीम के साथ जोड़कर कई मुख्य चुनौतियों को पार करता है, जो स्पिन स्टेट्स के बीच एटम को एक साथ चलाते हैं।
भाप, एरोसोल की तुलना में वायुमंडल को ज़्यादा गर्म करती है

- आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एआरआईईएस) द्वारा किया गया एक अध्ययन , नैनीताल ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ एस्ट्रोफिजिक्स (IIA), बेंगलुरु और ग्रीस और जापान के इंटरनेशनल पार्टनर्स के साथ मिलकर एटमॉस्फेरिक रिसर्च जर्नल में एक स्टडी पब्लिश की, जिसमें पता चला कि इंडो-गैंगेटिक प्लेन (IGP) पर एटमॉस्फियर को गर्म करने में एरोसोल की तुलना में वॉटर वेपर (WV) ज़्यादा अहम भूमिका निभाता है।
खेल
69वें राष्ट्रीय स्कूल खेल

- 69वें नेशनल स्कूल गेम्स में जूडो, ताइक्वांडो और गतका कॉम्पिटिशन लुधियाना, पंजाब में होस्ट किए गए थे, जिसे स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) ने ऑर्गनाइज़ किया ।
जिन्सन जॉनसन

- नेशनल रिकॉर्ड होल्डर और एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाले भारतीय मिडिल-डिस्टेंस रनर जिनसन जॉनसन ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की।
- 34 साल के केरल के एथलीट ने 2018 जकार्ता एशियन गेम्स में 3 मिनट 44.72 सेकंड के समय के साथ 1500 मीटर का गोल्ड जीता था।
ICC महिला T20 विश्व कप 2026 क्वालीफायर कार्यक्रम

- ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2026 ग्लोबल क्वालिफायर टूर्नामेंट नेपाल के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड और अपर मुलपानी क्रिकेट ग्राउंड में होना है।









