GK Update
 
  • Mobile Menu
HOME BUY MAGAZINEnew course icon
LOG IN SIGN UP

Sign-Up IcanDon't Have an Account?


SIGN UP

 

Login Icon

Have an Account?


LOG IN
 

or
By clicking on Register, you are agreeing to our Terms & Conditions.
 
 
 

or
 
 




GK Update

Thu 13 Nov, 2025

राष्‍ट्रीय समाचार

निर्यात क्रेडिट गारंटी योजना को मंजूरी

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने निर्यातकों के लिए निर्यात क्रेडिट गारंटी योजना (CGSE) को मंजूरी दी।
  • इस योजना के तहत MSME सहित पात्र निर्यातकों को 20,000 करोड़ रुपये तक का संपार्श्विक-मुक्त ऋण मिलेगा।
  • इसमें राष्ट्रीय ऋण गारंटी ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड (NCGTC) के माध्यम से 100% क्रेडिट गारंटी कवरेज प्रदान किया जाएगा।

निर्यात क्रेडिट गारंटी योजना (CGSE) :

  • संचालक एजेंसी : निर्यात ऋण गारंटी निगम (ECGC)
  • लाभार्थी : वाणिज्यिक बैंक और वित्तीय संस्थान जो निर्यातकों को ऋण देते हैं
  • कवरेज :यह गारंटी बैंक द्वारा निर्यातकों को दिए गए प्री-शिपमेंट (शिपमेंट से पहले) और पोस्ट-शिपमेंट (शिपमेंट के बाद) निर्यात ऋणों को कवर करती है

निर्यात संवर्धन मिशन को मंजूरी

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने निर्यात संवर्धन मिशन (Export Promotion Mission - EPM) को मंजूरी दी।
  • यह मिशन वित्त वर्ष 2025-26 से वित्त वर्ष 2030-31 तक छह वर्ष की अवधि के लिए है, जिसमें कुल ₹25,060 करोड़ का परिव्यय सुनिश्चित किया गया है।

निर्यात संवर्धन मिशन (EPM) :

  • उद्देश्य : भारत के निर्यात को बढ़ाना, विशेष रूप से MSME, पहली बार निर्यात करने वालों और श्रम-प्रधान क्षेत्रों की प्रतिस्पर्धात्मकता को मजबूत करना
  • संचालक एजेंसी : विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT), वाणिज्य विभाग के तहत

दो उप-योजनाएँ :

  • निर्यात प्रोत्साहन : परिव्यय - ₹10,401 करोड़ (वित्तीय सहायता पर ध्यान केंद्रित)
  • निर्यात दिशा : परिव्यय - ₹14,659 करोड़ (गैर-वित्तीय सहायता पर ध्यान केंद्रित)
  • प्राथमिकता वाले क्षेत्र : वस्त्र, चमड़ा, रत्न और आभूषण, इंजीनियरिंग सामान, समुद्री उत्पाद

"ऑपरेशन बुलियन ब्लेज़"

  • राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने "ऑपरेशन बुलियन ब्लेज़" के तहत मुंबई में सोने की तस्करी, उसे गुप्त भट्टियों में पिघलाने और परिष्कृत सोने को अवैध रूप से ग्रे मार्केट में बेचने में शामिल एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया।
  • राजस्व खुफिया निदेशालय ने 15.05 करोड़ रुपये मूल्य का 11.88 किलोग्राम 24 कैरेट सोना और 13.17 लाख रुपये मूल्य की 8.72 किलोग्राम चांदी सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त की।

CSIR और राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम के बीच समझौता

  • वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया।
  • इसका उद्देश्य सी.एस.आई.आर. की अनुसंधान और विकास विशेषज्ञता को बढ़ाने के लिए एक ढाँचा स्थापित करना है।

फिरोजपुर-पट्टी रेल लिंक परियोजना को मंजूरी

  • सरकार ने पंजाब में फिरोजपुर-पट्टी रेल लिंक परियोजना को मंजूरी दी।

सम्‍बन्धित तथ्‍य :

  • यह परियोजना 25.72 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन के निर्माण की होगी, जिसकी अनुमानित लागत ₹764.19 करोड़ है।
  • परियोजना के तहत ₹166 करोड़ भूमि अधिग्रहण के लिए निर्धारित हैं, जिसे रेलवे स्वयं वहन करेगा।
  • इस नई रेल लाइन से फिरोजपुर और अमृतसर के बीच की दूरी 196 किलोमीटर से घटकर लगभग 100 किलोमीटर हो जाएगी।

अंतर्राष्‍ट्रीय समाचार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूटान यात्रा के परिणाम

  • भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 11-12 नवंबर 2025 तक भूटान की दो दिवसीय राजकीय यात्रा की।

मुख्य बिंदु और परिणाम :

  • पुनात्सांगछू-II परियोजना उद्घाटन: 1020 मेगावॉट की द्विपक्षीय जलविद्युत परियोजना शुरू; भूटान की बिजली क्षमता में ~40% वृद्धि
  • पुनात्सांगछू-I परियोजना: 1200 मेगावॉट परियोजना पर कार्य पुनः आरंभ करने पर सहमति
  • 13वीं पंचवर्षीय योजना: भारत ने भूटान की आर्थिक योजना को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया
  • ₹4,000 करोड़ रियायती ऋण: विकास परियोजनाओं हेतु भारत की सहायता
  • आव्रजन चौकी: असम के हतिसार में नई Immigration Check Post की स्थापना
  • नवीकरणीय ऊर्जा सहयोग: सौर, पवन, ग्रीन हाइड्रोजन आदि क्षेत्रों में साझेदारी
  • स्वास्थ्य सहयोग: दवाओं, टेलीमेडिसिन, मातृ स्वास्थ्य व पारंपरिक चिकित्सा में सहयोग
  • मानसिक स्वास्थ्य: भूटान के PEMA सचिवालय और भारत के NIMHANS के बीच प्रशिक्षण व सहयोग

44वां शारजाह अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेला

  • 44वां शारजाह अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेला (SIBF) 5 से 16 नवंबर 2025 तक यूएई के शारजाह एक्सपो सेंटर में आयोजित किया जा रहा है।

सम्‍बन्धित तथ्‍य :

  • मेले में एक सौ 18 देशों के 2,350 से अधिक प्रकाशक हिस्‍सा ले रहे हैं।
  • भारत का पहला राष्ट्रीय मंडप मेले के प्रमुख आकर्षणों में से एक है। शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय पुस्तक न्यास-एनबीटी द्वारा स्थापित इस मंडप में सौ से अधिक भारतीय प्रकाशकों ने अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू और कई क्षेत्रीय भाषाओं में अपनी पुस्तकें प्रदर्शित की हैं।

वॉक टू मार्स की शुरूआत

  • संयुक्‍त अरब अमीरात ने अपनी 54वीं स्‍थापना दिवस के अवसर पर राष्‍ट्रव्‍यापी अभियान वॉक टू मार्स की शुरूआत की।
  • इसके अंतर्गत प्रतिभागियों को पृथ्‍वी से मंगल ग्रह तक की करीब पांच करोड़ 40 लाख किलोमीटर की समान दूरी तक पैदल चलने, साइकिल चलाने या तैरने का आग्रह किया गया है।

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) :

राजधानी : अबू धाबी मुद्रा : UAE दिरहम

सम्‍मान और पुरस्‍कार

'पादप जीनोम संरक्षक पुरस्कार' प्रदान

  • केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 12 नवंबर 2025 को नई दिल्ली में किसान भाई-बहनों को 'पादप जीनोम संरक्षक पुरस्कार' प्रदान किया।
  • यह पुरस्कार समारोह पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण (PPVFRA) के 21वें स्थापना दिवस और PPVFRA अधिनियम, 2001 की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया।

सम्‍बन्धित तथ्‍य :

  • पादप जीनोम संरक्षक समुदाय पुरस्कार : उन किसान समूहों/समुदायों को दिया जाता है जिन्होंने सामूहिक रूप से संरक्षण का उत्कृष्ट कार्य किया हो {पुरस्कार राशि - ₹10 लाख (प्रत्येक समुदाय को)}
  • पादप जीनोम संरक्षक कृषक सम्मान : व्यक्तिगत किसानों को दिया जाता है जिन्होंने किसी विशेष फसल की देसी किस्मों के संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य किया हो {₹1.5 लाख (प्रत्येक किसान को)}
  • पादप जीनोम संरक्षक कृषक मान्यता पुरस्कार : व्यक्तिगत किसानों को उनके उल्लेखनीय संरक्षण प्रयासों के लिए {₹1 लाख (प्रत्येक किसान को)}

कला और संस्‍कृति

दो पारंपरिक लेप्चा वाद्ययंत्रों को 'GI टैग'

  • भारत सरकार ने दो पारंपरिक लेप्चा वाद्ययंत्रों (तुंगबुक और पुमटोंग पुलित) को 'GI टैग' प्रदान किया।
  • तुंगबुक एक तीन-तार वाला वाद्ययंत्र है, जबकि पुमटोंग पुलित एक बाँस की बांसुरी है।
  • यह GI टैग संगीत वाद्ययंत्र श्रेणी के अंतर्गत 5 नवंबर 2025 को आधिकारिक रूप से पंजीकृत किए गए।

लेप्चा वाद्ययंत्र :

  • समुदाय: भारत के सिक्किम, दार्जिलिंग और भूटान क्षेत्रों में निवास करता है

प्रमुख लेप्चा वाद्ययंत्र:

  • मुरिंग : बाँस से बना एक तार वाद्ययंत्र (ल्यूट जैसा)
  • फूमू : बाँस से बना बांसुरी जैसा फूँक वाद्ययंत्र
  • सुंग : ड्रम जैसा ताल वाद्ययंत्र, लकड़ी और पशु-चर्म से बना
  • थुंगबू : घंटी या मंजीरे जैसा वाद्ययंत्र, जो धार्मिक अवसरों पर बजाया जाता है

विशेषताएँ:

  • सभी वाद्ययंत्र प्राकृतिक सामग्रियों (बाँस, लकड़ी, पशु-चर्म) से बनाए जाते हैं
  • इनका प्रयोग लोकगीत, धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक नृत्यों में किया जाता है

राष्ट्रीय जनजातीय फिल्म महोत्सव और कार्निवल का शुभारंभ

  • जनजातीय गौरव वर्ष समारोह के अंतर्गत इंफाल में चार दिवसीय राष्ट्रीय जनजातीय फिल्म महोत्सव और कार्निवल का शुभारंभ हुआ।
  • इस महोत्सव में नौ राज्यों की 23 जनजातीय फिल्में प्रदर्शित की जा रही हैं।

सम्‍बन्धित तथ्‍य :

  • आयोजन मंत्रालय: इसका आयोजन मुख्य रूप से जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जाता है, जिसमें अक्सर संस्कृति और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का सहयोग रहता है
  • यह महोत्सव भारत सरकार द्वारा मनाए जा रहे जनजातीय गौरव वर्ष के समारोहों का हिस्सा है, जिसे भगवान बिरसा मुंडा की जयंती (15 नवंबर) के उपलक्ष्य में मनाया जाता है

अर्थव्‍यवस्‍था तथा बैंकिंग

अक्‍तूबर 2025 में खुदरा मुद्रास्‍फीति

  • देश की खुदरा मुद्रास्‍फीति सितम्‍बर के 1.44% के मुकाबले कम होकर अक्‍तूबर में 0.25%% दर्ज हुई।

सम्‍बन्धित तथ्‍य :

  • ग्रामीण क्षेत्रों में मुद्रास्‍फीति नकारात्‍मक, 0.25% नीचे रही।
  • शहरी क्षेत्रों में यह दर 0.88% थी।
  • अखिल भारतीय उपभोक्‍ता खाद्य मूल्‍य सूचकांक पर आधारित खाद्य मुद्रास्‍फीति की दर लगातार पांचवे म‍हीने नकारात्‍मक दर्ज हुई और अक्‍तूबर में यह - 5.18% दर्ज हुई।

'कॉमन एप्लीकेशन जर्नी स्टार्टअप' का शुभारंभ

 

  • वित्त मंत्रालय के अंतर्गत वित्तीय सेवा विभाग (DFS) ने नई दिल्ली में जनसमर्थ पोर्टल पर 'कॉमन एप्लीकेशन जर्नी स्टार्टअप' का शुभारंभ किया।
  • यह नई डिजिटल पहल सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों (PSBs) से स्टार्टअप्स को ऋण प्राप्त करने के लिए एकीकृत, सरल और पारदर्शी सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म प्रदान करती है।

सम्‍बन्धित तथ्‍य :

  • यह सेवा क्रेडिट गारंटी योजना (CGSS) के तहत ₹20 करोड़ तक के ऋण तक पहुंच प्रदान करती है, जो राष्ट्रीय ऋण गारंटी ट्रस्टी कंपनी (NCGTC) के अंतर्गत आती है
  • इस पहल को भारतीय बैंक संघ (IBA) और पीएसबी एलायंस के सहयोग से विकसित किया गया है

भारत की अर्थव्यवस्था में मजबूती

  • इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (Ind-Ra) के अनुसार, भारत की GDP चालू वित्त वर्ष (2025-26) की दूसरी तिमाही (जुलाई–सितंबर) में 7.2% की दर से बढ़ने का अनुमान है।
  • वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में भारतीय अर्थव्यवस्था 5.6 प्रतिशत बढ़ी थी।

खेल समाचार

भारतीय हैमर थ्रोअर मंजू बाला पर पाँच वर्ष का प्रतिबंध

  • भारतीय हैमर थ्रोअर मंजू बाला पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) के डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल (ADDP) ने प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद पाँच वर्ष का प्रतिबंध लगाया।
  • उनका परीक्षण डिहाइड्रोक्लोरोमिथाइल-टेस्टोस्टेरोन (स्टेरॉयड) और सार्म्स एलजीडी-4033 (लिगैंड्रोल) के लिए पॉजिटिव आया था।
  • ADDP का निर्णय 15 अक्टूबर 2024 को आया था, और मंजू बाला का निलंबन 10 जुलाई 2024 से प्रभावी है।

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) :

  • स्थापना : 24 नवंबर 2005 को सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत
  • प्रशासनिक नियंत्रण : युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक स्वायत्त निकाय
  • मुख्यालय : नई दिल्ली
  • वैधानिक दर्जा : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी अधिनियम, 2022 द्वारा NADA को वैधानिक निकाय (Statutory Body) का दर्जा

चर्चित चेहरा

अपराजिता सारंगी

  • भारतीय जनता पार्टी की सांसद अपराजिता सारंगी को 130वें संविधान संशोधन विधेयक 2025, जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन बिल 2025 और संघ शासित प्रदेशों की सरकार संशोधन विधेयक 2025 की जांच के लिए संसद की 31 सदस्यीय संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।

सम्‍बन्धित तथ्‍य :

  • 31 सदस्यों वाले पैनल में विपक्षी दलों के चार सदस्य, भाजपा के 15 सदस्य, एनडीए सहयोगी दलों के 11 सदस्य और एक नामित सदस्य शामिल हैं।
  • 20 अगस्त को मानसून सत्र के आखिरी दिन पेश किए गए तीनों विधेयकों में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को गंभीर आरोपों में तीस दिनों तक हिरासत में रखने पर स्वतः पद से हटाने का प्रावधान है।

रिर्पोट एवं सूचकांक

वैश्विक टीबी रिपोर्ट 2025

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO - World Health Organization) ने वैश्विक टीबी रिपोर्ट 2025 जारी की है।

रिर्पोट के अनुसार :

  • भारत में पिछले एक दशक में तपेदिक के कुल मामलों में 21 प्रतिशत की कमी आई है, जो वैश्विक औसत 12 प्रतिशत से लगभग दोगुना है
  • देश में टीबी रोगियों की संख्या 2015 में प्रति लाख जनसंख्या पर 237 से घटकर 2024 में प्रति लाख 187 हो गई है।
  • भारत में टीबी के इलाज की कवरेज 92% तक पहुंच गई है, जबकि 2015 में यह मात्र 53% थी।

 

Latest Courses