GK Upload
 
  • Mobile Menu
HOME BUY MAGAZINEnew course icon
LOG IN SIGN UP

Sign-Up IcanDon't Have an Account?


SIGN UP

 

Login Icon

Have an Account?


LOG IN
 

or
By clicking on Register, you are agreeing to our Terms & Conditions.
 
 
 

or
 
 




GK Upload

Fri 19 Sep, 2025

राष्‍ट्रीय समाचार

NSQ और नकली दवाओं की सूची जारी

  • केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने अगस्त 2025 के लिए अपनी नियमित निगरानी में मानक से कम गुणवत्ता (NSQ) और नकली दवाओं की सूची जारी की।
  • केंद्रीय औषध प्रयोगशालाओं ने 32 दवा नमूनों को घटिया (NSQ) पाया, जबकि राज्य औषध परीक्षण प्रयोगशालाओं ने 62 नमूनों को NSQ घोषित किया है।

आंकड़ों के अनुसार, :

32 दवा नमूने (केंद्रीय लैब) मानक से कम गुणवत्ता वाले (NSQ) 62 दवा नमूने (राज्य लैब) मानक से कम गुणवत्ता वाले (NSQ) 3 नमूने (बिहार) नकली (स्प्यूरियस) दवा के रूप में चिन्हित

PM MITRA पार्क

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश के धार ज़िले में देश के पहले प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपेरल (PM MITRA) पार्क की आधारशिला रखी।

PM MITRA पार्क :

  • मंत्रालय: केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय (वर्ष 2021 में प्रारंभ)
  • विजन: 5F सूत्र- फार्म टू फाइबर टू फैक्टरी टू फैशन टू फॉरेन
  • उद्देश्य: एकीकृत, आधुनिक, बड़े पैमाने के औद्योगिक पार्क स्थापित करना; लॉजिस्टिक लागत घटाना और प्रतिस्पर्द्धा बढ़ाना
  • अवधि: वर्ष 2021-22 से वर्ष 2027-28
  • कार्यान्वयन एजेंसी: केंद्र और राज्य सरकारों की ‘जॉइंट स्पेशल पर्पस व्हीकल’ (SPV)

‘नमो टॉय बैंक’ का शुभारंभ

  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजस्थान के गुमानपुरा स्थित परिधान उपहार केंद्र पर ‘नमो टॉय बैंक’ का शुभारंभ किया।
  • इस टॉय बैंक में बच्चों द्वारा दान किए गए पुराने खिलौने जमा किए जाएंगे, जिन्हें जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचाया जाएगा।

अंतर्राष्‍ट्रीय समाचार

भारत और मॉरीशस के बीच समझौता

  • भारत और मॉरीशस ने चागोस द्वीपसमूह में अमेरिका-ब्रिटिश सैन्य अड्डे डिएगो गार्सिया के पास एक उपग्रह ट्रैकिंग और संचार स्टेशन स्थापित करने के उद्देश्‍य से समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताद्वार किए।
  • यह समझौता मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम की भारत यात्रा के दौरान हुआ।

चागोस द्वीप समूह :

  • स्थान : हिंद महासागर में, मालदीव के दक्षिण में स्थित
  • देशीय अधिकार : मूल रूप से मॉरीशस का हिस्सा, लेकिन 1965 में ब्रिटेन ने इसे अलग कर लिया
  • मुख्य द्वीप : डिएगो गार्सिया (सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण द्वीप)
  • रणनीतिक महत्व : डिएगो गार्सिया पर ब्रिटिश-अमेरिकी संयुक्त सैन्य अड्डा स्थित है, जो एशिया और अफ्रीका क्षेत्रों की सुरक्षा व सैन्य अभियानों के लिए महत्वपूर्ण है
  • न्यायिक स्थिति : 2019 में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) ने ब्रिटेन के नियंत्रण को अवैध ठहराया और द्वीपों को मॉरीशस को लौटाने का आदेश दिया

बगराम एयरबेस को फिर से सक्रिय करने पर विचार

  • अमेरिकी प्रशासन ने अपनी अफगानिस्तान नीति में बदलाव किया है और अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस को फिर से सक्रिय करने पर विचार कर रहा है।
  • इस एयरबेस को 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद तालिबान ने कब्जा कर लिया था।

अफगानिस्तान :

  • पूरा नाम : इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान
  • राजधानी : काबुल
  • मुद्रा : अफगानी (AFN)
  • स्थिति : स्थलरुद्ध देश
  • प्राचीन काल में यह क्षेत्र गंधार सभ्यता का हिस्सा था
  • सिकंदर, कुषाण, गुप्त, और विभिन्न इस्लामी वंशों का प्रभाव रहा

नेपाल के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बीमा क्लेम

  • नेपाल में जेन-जी आंदोलन के बाद नेपाल के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बीमा क्लेम दर्ज (21 अरब नेपाली रुपए) किया गया।
  • पाल इंश्योरेंस अथॉरिटी के आंकड़ों के अनुसार, 16 सितंबर तक नॉन-लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को लगभग 1,984 क्लेम मिले हैं, जिनकी कुल राशि लगभग 21 अरब नेपाली रुपए है।
  • यह क्लेम 2015 के विस्फोटक भूकंप के दौरान मिले बीमा दावों से भी अधिक है, जब करीब 16.5 अरब नेपाली रुपए के दावे दर्ज हुए थे

चाबहार बंदरगाह

  • संयुक्त राज्य अमेरिका ने घोषणा की है कि वह ईरान के चाबहार बंदरगाह पर संचालन के लिए 2018 में जारी प्रतिबंधों से छूट को रद्द कर देगा।
  • यह फैसला अमेरिका की "मैक्सिमम प्रेशर" नीति के तहत लिया गया है, जिसका उद्देश्य ईरानी शासन को अलग-थलग करना है।

सम्‍बन्धित तथ्‍य :

  • भारत और ईरान ने चाबहार बंदरगाह संचालन से जुड़े एक 10-वर्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत नई दिल्ली ने ओमान की खाड़ी में स्थित बंदरगाह पर बुनियादी ढाँचे के विकास के लिए 250 मिलियन डॉलर की ऋण सुविधा प्रदान की।

अर्थव्‍यवस्‍था तथा बैंकिंग

‘बीमा सुगम’ का शुभारंभ

  • भारत के बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) के समर्थन से बीमा सुगम इंडिया फेडरेशन (BSIF) ने ‘बीमा सुगम’ का शुभारंभ किया गया।
  • इसे विश्व का सबसे बड़ा ऑनलाइन बीमा बाज़ार कहा जा रहा है।

भारत के बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) :

  • स्थापना : वर्ष 1999 में IRDA अधिनियम, 1999 के तहत
  • मुख्यालय : हैदराबाद, तेलंगाना
  • प्रकृति : यह एक वैधानिक निकाय (Statutory Body) है

केयरएज रेटिंग्स की रिर्पोट

  • केयरएज रेटिंग्स की रिर्पोट के अनुसार, भारत में सरकारी क्षेत्र की जनरल इंश्योरेंस कंपनियों की प्रीमियम आय अगस्त में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 6,496 करोड़ रुपए हो गई है।

सम्‍बन्धित तथ्‍य :

  • यह लगातार 11वां महीना था, जब सरकारी क्षेत्र की जनरल इंश्योरेंस कंपनियों की प्रीमियम आय में वृद्धि हुई
  • पिछले साल अगस्त में सरकारी क्षेत्र की जनरल इंश्योरेंस कंपनियों की प्रीमियम आय 5,649.5 करोड़ रुपए थी
  • गैर-जीवन बीमा क्षेत्र में अगस्त में प्रीमियम वृद्धि में मंदी जारी रही, कुल संग्रह 24,953.0 करोड़ रुपए तक पहुंच गया
  • वार्षिक आधार पर, निजी बीमा कंपनियों ने अगस्त 2025 में 64.8 प्रतिशत की हिस्सेदारी बनाए रखी है

चर्चित व्‍‍यक्ति

सैमुअल उमतिती

  • सैमुअल उमतिती ने घुटने की पुरानी चोटों के कारण 31 वर्ष की आयु में फुटबॉल से संन्यास लिया।
  • उन्होंने बार्सिलोना और फ्रांस के लिए खेलने के दौरान कई प्रमुख खिताब जीते, जिनमें 2018 फीफा विश्व कप भी शामिल है।

मरियम फातिमा

  • मरियम फातिमा बिहार की पहली महिला फिडे मास्टर (WFM) बनी हैं।
  • उन्होंने यह खिताब स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके हासिल किया, जहां उनकी रेटिंग 2100 अंक तक पहुंची।

फिडे (FIDE) :

  • पूरा नाम : Fédération Internationale des Échecs (French) / International Chess Federation (English)
  • स्थापना वर्ष : 20 जुलाई 1924
  • स्थापना स्थान : पेरिस (फ्रांस)
  • मुख्यालय : लॉज़ेन, स्विट्ज़रलैंड
  • प्रकार : शतरंज की वैश्विक शासी संस्था
  • अध्यक्ष : अर्कादी द्वोर्कोविच

स्कॉट बेसेंट

  • अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट के चीफ ऑफ स्टाफ डैनियल काट्ज़ को IMF का प्रथम उप प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा।
  • डैनियल काट्ज़ 6 अक्टूबर, 2025 से पदभार ग्रहण करेंगे, यदि IMF के कार्यकारी बोर्ड द्वारा उनकी नियुक्ति को मंजूरी मिलती है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) :

स्थापना : 27 दिसंबर 1945 (ब्रेटन वुड्स सम्मेलन – 1944 के आधार पर) मुख्यालय : वॉशिंगटन डी.सी., अमेरिका भारत IMF का संस्थापक सदस्य है

सम्‍मान और पुरस्‍कार

'होली पदक' से सम्मानित

  • भारत फोर्ज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बाबा कल्याणी को अमेरिकन सोसाइटी ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर्स (ASME) द्वारा 'होली पदक' से सम्मानित किया गया।
  • यह पुरस्कार इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और नवाचार को मान्यता देता है।
  • होली मेडल, जो 1924 में स्थापित किया गया था।

रक्षा समाचार

त्रि-सेवा शिक्षा कोर का गठन

  • भारत त्रि-सेवा शिक्षा कोर का गठन करेगा और देश में तीन संयुक्त सैन्य स्टेशन स्थापित करेगा।
  • यह निर्णय हाल ही में कोलकाता में आयोजित संयुक्त कमांडर्स कॉन्फ्रेंस (CCC 2025) के अंतिम दिन लिया गया।

सम्‍बन्धित तथ्‍य :

  • तीनों सेनाओं — थलसेना, नौसेना और वायुसेना की शिक्षा शाखाओं को मिलाकर त्रि-सेवा शिक्षा कोर बनाए जाएगा, जिससे प्रशिक्षण प्रणाली और संसाधनों का एकीकरण होगा।
  • साथ ही तीन संयुक्त सैन्य स्टेशन देश के विभिन्न महत्वपूर्ण शहरों जैसे मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, पुणे, ग्वालियर और सिकंदराबाद में स्थापित किए जाएंगे

विविध

एथनिक वियर ब्रांड 'सौरज्ञ' लॉन्च

  • फैशन ई-कॉमर्स दिग्गज मिंत्रा ने दुर्गा पूजा के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ मिलकर प्रीमियम एथनिक वियर ब्रांड 'सौरज्ञ' लॉन्च किया।

पुस्‍तकें और लेखक

'डेमोग्राफी, रिप्रजेंटेशन, डेलीमिटेशन: द नॉर्थ-साउथ डिवाइड इन इंडिया'

  • इतिहासकार और विद्वान रवि के मिश्रा द्वारा लिखित पुस्तक 'डेमोग्राफी, रिप्रजेंटेशन, डेलीमिटेशन: द नॉर्थ-साउथ डिवाइड इन इंडिया' का विमोचन किया गया।
  • यह पुस्तक भारत में जनसांख्यिकी, जनप्रतिनिधित्व और परिसीमन के मुद्दों को लगभग 150 वर्षों के डेटा और ऐतिहासिक तथ्यों के आधार पर गहराई से विश्लेषित करती है।

कला और संस्‍कृति

14वां सिराराखोंग हथेई मिर्च महोत्सव

  • मणिपुर के उखरूल जिले के सिराराखोंग गांव में 14वां सिराराखोंग हथेई मिर्च महोत्सव आयोजित किया गया।
  • यह महोत्सव GI टैग प्राप्त हथई मिर्च को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है, जो अपनी अनूठी सुगंध, स्वाद और चमकदार लाल रंग के लिए प्रसिद्ध है।

Latest Courses