PMUY के उपभोक्ताओं के लिए 2025-26 तक 12,000 करोड़ रुपए की लक्षित सब्सिडी जारी रखने को मंजूरी
 
  • Mobile Menu
HOME BUY MAGAZINEnew course icon
LOG IN SIGN UP

Sign-Up IcanDon't Have an Account?


SIGN UP

 

Login Icon

Have an Account?


LOG IN
 

or
By clicking on Register, you are agreeing to our Terms & Conditions.
 
 
 

or
 
 




PMUY के उपभोक्ताओं के लिए 2025-26 तक 12,000 करोड़ रुपए की लक्षित सब्सिडी जारी रखने को मंजूरी

Mon 11 Aug, 2025

संदर्भ :

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत लाभार्थियों को प्रति वर्ष 9 रिफिल (5 किलोग्राम सिलेंडर वालों के लिए आनुपातिक रूप से) तक 14.2 किलोग्राम सिलेंडर पर प्रति रिफिल 300 रुपए की लक्षित सब्सिडी मंजूर की।

मुख्‍य बिन्‍दु :

  • इस योजना पर कुल व्यय 12,000 करोड़ रुपये अनुमानित है, जो सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाएगा।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को लक्षित सब्सिडी :

  • भारत अपनी एलपीजी आवश्यकता का लगभग 60 प्रतिशत आयात करता है।
  • LPG की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव के प्रभाव से PMUY लाभार्थियों को बचाने और PMUY उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी को अधिक किफायती बनाने के लिए सरकार ने मई 2022 में पीएमयूवाई उपभोक्ताओं को प्रति वर्ष 12 रिफिल (5 किलोग्राम सिलेंडर वालों के लिए आनुपातिक रूप से) के लिए 200 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की लक्षित सब्सिडी शुरू की।
  • अक्टूबर 2023 में, सरकार ने प्रति वर्ष 12 रिफिल (5 किलोग्राम सिलेंडर वालों के लिए आनुपातिक रूप से) के लिए लक्षित सब्सिडी को बढ़ाकर 300 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर कर दिया।

PMUY परिवारों द्वारा LPG खपत में सुधार :

  • PMUY उपभोक्ताओं की औसत प्रति व्यक्ति खपत (PCC) 2019-20 में केवल 3 रिफिल और 2022-23 में 3.68 रिफिल थी जो वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान बढ़कर लगभग 4.47 हो गई है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY)

  • भारत सरकार की एक प्रमुख सामाजिक कल्याण योजना है
  • शुरुआत : मई 2016
  • उद्देश्य : महिलाओं (BPL परिवारों की महिलाओं सहित) को निःशुल्क LPG कनेक्शन के माध्यम से खाना पकाने का स्वच्छ ईंधन (LPG) प्रदान कर उनके स्वास्थ्य की रक्षा करनालाभार्थी: गरीब परिवारों की महिलाएं, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाएं
  • नोडल मंत्रालय : पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय
  • क्रियान्वयन क्षेत्र : सभी राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश
  • लक्ष्य: शुरुआत में 5 करोड़ BPL परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान करना, बाद में उज्ज्वला 2.0 के तहत 1 करोड़ अतिरिक्त कनेक्शन
  • वित्तीय सहायता: प्रति कनेक्शन 1,600 रुपये (सुरक्षा जमा, रेगुलेटर, होज, इंस्टॉलेशन)। उज्ज्वला 2.0 में पहला रिफिल और स्टोव मुफ्त

भारत सरकार की प्रमुख सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ

योजना का नाम शुरूआत नोडल मंत्रालय/संस्था मुख्य उद्देश्य/विशेषताएँ
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) 2014 वित्त मंत्रालय बैंकिंग सेवाओं का सार्वभौमिक विस्तार, वित्तीय समावेशन
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) 2015 आवास और शहरी कार्य मंत्रालय गरीबों के लिए सस्ते आवास का निर्माण
अटल पेंशन योजना (APY) 2015 वित्त मंत्रालय असंगठित क्षेत्र के लिए पेंशन योजना
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP) 1995 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय वृद्धावस्था, विकलांगता, विधवा आदि को आर्थिक सहायता
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) 2005 ग्रामीण विकास मंत्रालय ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार गारंटी योजना
स्वयं सहायता समूह (SHG) / महिला सशक्तिकरण योजनाएं विविध महिला एवं बाल विकास मंत्रालय महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण
अस्पताल आधारित स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (Ayushman Bharat - PM-JAY) 2018 स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय स्वास्थ्य बीमा योजना, गरीबों को मुफ्त अस्पताल सुविधा

 

Latest Courses