GK Update
 
  • Mobile Menu
HOME BUY MAGAZINEnew course icon
LOG IN SIGN UP

Sign-Up IcanDon't Have an Account?


SIGN UP

 

Login Icon

Have an Account?


LOG IN
 

or
By clicking on Register, you are agreeing to our Terms & Conditions.
 
 
 

or
 
 




GK Update

Fri 16 Feb, 2024

राष्ट्रीय समाचार

कालूघाट अंतर्देशीय जलमार्ग परिवहन टर्मिनल

  • केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा बिहार में नवनिर्मित ‘कालूघाट अंतर्देशीय जलमार्ग परिवहन टर्मिनल’ का उद्घाटन किया गया ।
  • ‘कालूघाट अंतर्देशीय जलमार्ग परिवहन टर्मिनल’ राष्ट्रीय जलमार्ग-1 (NW-1) के साथ हल्दिया और कोलकाता बंदरगाहों से जहाजों को निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
राष्ट्रीय जलमार्ग-1 (NW-1) हल्दिया और इलाहाबाद के बीच (1620 किमी) 

विकसित भारत विकसित राजस्थान- कार्यक्रम 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'विकसित भारत विकसित राजस्थान' कार्यक्रम को संबोधित किया गया तथा 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया। 
  • ये परियोजनाएं सड़क, रेलवे, सौर ऊर्जा, विद्युत पारेषण, पेयजल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित हैं।

डिजिटल इंडिया फ्यूचर स्किल्स समिट

  • इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय ने गुवाहाटी में प्रथम 'डिजिटल इंडिया फ्यूचर स्किल्स' शिखर सम्मेलन का आयोजन किया।
  • शिखर सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय IT राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने किया।     

300 मेगावाट नोखरा सौर परियोजना

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर जिले में 'NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड' की 300 मेगावाट की 'नोखरा सौर परियोजना' राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
  • NTPC लिमिटेड 74 गीगावॉट स्थापित क्षमता वाली भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली उपयोगिता केंद्र है जो भारत में उत्पादित कुल बिजली का 25% योगदान देती है।

चुनावी बांड योजना

  • सर्वोच्च न्यायालय ने चुनावी बॉन्ड (Electoral Bonds) योजना पर सर्वसम्मति से रोक लगाने का निर्णय लिया है।  
  • चुनावी बांड लोगों के सूचना के अधिकार और समानता की गारंटी देने वाले संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन करता है। 
  • चुनावी बांड योजना को सरकार द्वारा 2018 में अधिसूचित किया गया था।

बैंकिंग एवं अर्थव्यवस्था

भारतीय रिजर्व बैंक एवं नेपाल राष्ट्र बैंक

  • भारतीय रिजर्व बैंक और नेपाल राष्ट्र बैंक ने क्रमशः भारत के एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) और नेपाल के राष्ट्रीय भुगतान इंटरफेस (NPI) के माध्यम से भारत और नेपाल की तेज भुगतान प्रणालियों को एकीकृत करने के लिए शर्तों (ToR) पर हस्ताक्षर किए है ।

एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI)

लांच: 2016   विकसित: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा 

चर्चित व्यक्ति

निखिल जोशी

  • निखिल जोशी को बोइंग डिफेंस इंडिया का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।

विविध

विश्व बैंक वेबिनार

  • भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) प्रदीप कुमार दास ने विश्व बैंक द्वारा आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय वेबिनार को संबोधित किया।
  • भारत को अपनी COP जलवायु प्रतिज्ञाओं को पूरा करने के लिए वित्त वर्ष 2024-2030 के दौरान सौर, इलेक्ट्रोलाइज़र, पवन और बैटरी की क्षमता के निर्माण समेत ट्रांसमिशन, हरित हाइड्रोजन, हाइड्रो, पवन ऊर्जा क्षेत्र में 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश की आवश्यकता है। 

पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना

लाभ:  300 यूनिट तक मुफ्त बिजली लॉन्च: 13 फरवरी 2024

Latest Courses