GK Update
 
  • Mobile Menu
HOME BUY MAGAZINEnew course icon
LOG IN SIGN UP

Sign-Up IcanDon't Have an Account?


SIGN UP

 

Login Icon

Have an Account?


LOG IN
 

or
By clicking on Register, you are agreeing to our Terms & Conditions.
 
 
 

or
 
 




GK Update

Thu 15 Feb, 2024

राष्ट्रीय समाचार 

हरित हाइड्रोजन

  • केंद्र सरकार ने परिवहन क्षेत्र में हरित हाइड्रोजन के उपयोग पर पायलट परियोजनाओं के लिए योजना संबंधी दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। 
  • राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन जीवाश्म ईंधन के स्थान पर हरित हाइड्रोजन और उसके ऊर्जा मिश्रण के इस्तेमाल की प्रारम्भिक योजना लागू करेगा।

राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन 

शुरूआत : 4 जनवरी 2023   नोडल मंत्रालय : नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय

संयुक्‍त अरब अमीरात- हिंदू मंदिर का उद्घाटन

  • प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संयुक्‍त अरब अमीरात के अबू धाबी में प्रथम हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया गया। मंदिर का निर्माण राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थरों से किया गया है।
  • यह मध्य पूर्व में प्रथम पारंपरिक हिंदू मंदिर है, जिसका निर्माण ‘BAPS स्वामीनारायण संस्था’ ने कराया है।  

संयुक्त अरब अमीरात

राजधानी: अबू धाबी राष्ट्रपति: मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान मुद्रा: दिरहम

कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड - समझौता

  • कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) ने हरित हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करने के लिए भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • इस परियोजना को किसी हवाई अड्डे पर विश्व के पहले ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र के रूप में मान्यता प्राप्त है।

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL)

स्थापना: 1952 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक: जी कृष्णकुमार मुख्यालय: मुंबई

बैंकिंग एवं अर्थव्यवस्था

16वाँ वित्त आयोग

  • 16वें वित्त आयोग के गठन के पश्चात नई दिल्ली में पहली बैठक डॉ. अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता में हुई।

16वाँ वित्त आयोग

  • प्रभावी :  1 अप्रैल, 2026 
  • गठन : अनुच्छेद 280 
  • प्रथम अध्यक्ष : के. सी. नियोगी, वर्ष 1951 में
  • 15 वें वित्त आयोग केअध्यक्ष : एन. के. सिंह

रक्षा समाचार

AFMS और  IIT रूड़की समझौता 

  • सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं  (AFMS) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूड़की ने सेवारत कर्मियों को संघर्ष के समय चिकित्सा सहायता तथा रोगियों की देखभाल में सुधार के लिए अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से साझेदारी की है। 
सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) महानिदेशक: लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह

स्थिर रिमोट कंट्रोल गन 

  • रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल के लिए कुल 463 स्वदेशी निर्मित 12.7 मिमी की ‘स्थिर रिमोट कंट्रोल गन (SRCG)’ के निर्माण और आपूर्ति के लिए कानपुर स्थित एडवांस्ड वेपन इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (AWEIL) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

चर्चित व्यक्ति

सुरेश रैना

  • पूर्व भारतीय खिलाडी सुरेश रैना 'इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग' के कप्‍तान बनाये गये हैं। 
  • इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग के मुकाबले देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 फरवरी से 3 मार्च 2024 तक होंगे।

उत्तर प्रदेश

प्रमुख जनजाति : बुक्सा, थारू, माहगीर, शोर्का प्रमुख लोक:  चरकुला, रासलीला, कजरी, ख्याल

वीरेंद्र बंसल

  • वीरेंद्र बंसल को SBI कैपिटल मार्केट्स का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। 
  • बंसल ने राजय कुमार सिन्हा का स्‍थान लिया है, राजय कुमार सिन्हा को बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के पूर्णकालिक सदस्य (वित्त और निवेश) के रूप में नियुक्त किया गया है।

विविध

एनिऐक (ENIAC)

  • आज ही के दिन (15 फरवरी 1946) को एनिऐक प्रोग्राम पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय को समर्पित किया गया था। 

इलेक्ट्रौनिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेटर एंड कंप्यूटर (ENIAC) :

  • यह विश्‍व का प्रथम कंप्यूटर जो गणितीय ऑपरेशनों को बहुत ही तेज गति से कर सकता था। 
  • एक सीक्रेट मिलिट्री प्रोजेक्ट था।

तटीय जलकृषि प्राधिकरण

  • भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के मत्स्य पालन विभाग के तहत चेन्नई स्थित तटीय एक्वाकल्चर प्राधिकरण (CAA) ने देश में 100% कृषि पंजीकरण हासिल करने के लिए एक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया है ।

Latest Courses