GK Update
 
  • Mobile Menu
HOME BUY MAGAZINEnew course icon
LOG IN SIGN UP

Sign-Up IcanDon't Have an Account?


SIGN UP

 

Login Icon

Have an Account?


LOG IN
 

or
By clicking on Register, you are agreeing to our Terms & Conditions.
 
 
 

or
 
 




GK Update

Wed 14 Feb, 2024

राष्ट्रीय समाचार 

सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक, 2024

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ‘सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक, 2024’ को अपनी सहमति दी है।
  • इस कानून का उद्देश्य तमाम सरकारी प्रवेश परीक्षाओं में धांधली रोकना है और धोखाधड़ी की जांच करना है।

'पशुपालन अवसंरचना विकास निधि पोर्टल

  • नई दिल्ली में केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला द्वारा 'पशुपालन अवसंरचना विकास निधि (AHIDF)' का एक नवीनीकृत पोर्टल तथा इसका रेडियो जिंगल लॉन्च किया गया। 
  • AHIDF पशुधन क्षेत्र के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को संपार्श्विक की आवश्यकता के बिना समर्थन देने के लिए एक क्रेडिट गारंटी योजना है।

स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता रजिस्ट्री 

  • केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान नई दिल्ली में (APAR) वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड पर राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया।
  • उन्‍होने शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता किए बिना प्रवासन और एकीकरण के प्रावधानों को शामिल करने में NEP 2020 की भूमिका पर प्रकाश डाला।
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

रक्षा समाचार

शक्ति इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम्स 

  • रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए 11 शक्ति इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम्स को खरीदने के उद्देश्य से BEL के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। 
  • शक्ति इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रणालियों को भारतीय नौसेना के युद्धपोतों पर स्थापित किया जाएगा।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)

स्थापना: 1954 मुख्यालय: बेंगलुरु

खेल समाचार

45वां शतरंज ओलंपियाड

  • नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) के अध्यक्ष अर्कडी ड्वोरकोविच के साथ ‘45वें शतरंज ओलंपियाड’ के लिए मशाल रिले को रवाना किया।

 राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप

  • 'राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप' के 77वें संस्करण की 'संतोष ट्रॉफी 2024' की अंतिम दौर की मेजबानी अरुणाचल प्रदेश द्वारा किया जाएगा ।

अरुणाचल प्रदेश

राजधानी: ईटानगर गठन: 20 फरवरी 1987 मुख्यमंत्री: पेमा खांडू

‘ICC  प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार’

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में मैच में गेंदबाजी करने वाले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शामर जोसेफ कोप्लेयर ‘ICC  प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार’ जीतने वाले वेस्टइंडीज के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए। 
  • आयरलैंड की युवा बल्लेबाज एमी हंटर जिम्बाब्वे के खिलाफ महिला वर्ग में ‘ICC  प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार’ खिताब से सम्मानित की गयी ।

चर्चित व्यक्ति

दत्ताजीराव गायकवाड

  • भारतीय टीम के पूर्व टेस्‍ट कप्‍तान दत्‍ताजीराव गायकवाड़ का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

पुरस्कार एवं सम्मान

9वां गवर्नमेंटटेक पुरस्कार

  • भारत को 'विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2024' में 'एआई-पावर्ड सरकारी सेवाओं' की श्रेणी के तहत प्रतिष्ठित '9वां गवर्नमेंट पुरस्कार' से सम्मानित किया गया ।
  • यह वार्षिक पुरस्कार संयुक्त अरब अमीरात की सरकार द्वारा स्थापित किया गया है।
  • यह सम्मान भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की परिवर्तनकारी परियोजना, जिसे iRASTE के नाम से जाना जाता है, के उल्लेखनीय प्रयासों को मान्यता देता है। iRASTE, सरकार, उद्योग और शिक्षा जगत की एक सहयोगी पहल है। 
विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2024 का थीम: 'भविष्य की सरकारों को आकार देना (Shaping Future Governments)'

Latest Courses