GK Update
 
  • Mobile Menu
HOME BUY MAGAZINEnew course icon
LOG IN SIGN UP

Sign-Up IcanDon't Have an Account?


SIGN UP

 

Login Icon

Have an Account?


LOG IN
 

or
By clicking on Register, you are agreeing to our Terms & Conditions.
 
 
 

or
 
 




GK Update

Fri 09 Feb, 2024

राष्ट्रीय समाचार 

जल (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) संशोधन विधेयक 2024

  • जल प्रदूषण से संबंधित छोटे अपराधों को तर्कसंगत बनाने के उद्देश्य से संसद ने "जल (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) संशोधन विधेयक 2024" को मंजूरी दी है ।  
  • विधेयक में जल निकायों में प्रदूषणकारी पदार्थ के निर्वहन से संबंधित प्रावधानों के उल्लंघन के लिए 10 हजार रुपये से 15 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है।
  • यह प्रारंभ में हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और केंद्र शासित प्रदेशों पर लागू होगा।

प्रधान मंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना 

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मत्स्य पालन क्षेत्र के लिए प्रधान मंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत एक केंद्रीय क्षेत्र की उप-योजना, ‘प्रधान मंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना’ (PM-MKSSY) को मंजूरी दी है।
  • इसका उद्देश्य मत्स्य पालन क्षेत्र को औपचारिक बनाना और मत्स्य पालन से जुड़े सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों को समर्थन देना है। अगले 4 वर्षों में इस योजना के लिए कुल 6000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की परिकल्पना की गई है।

अन्य तथ्य 

नीली क्रांति 2.0:  फिशरीज़ के विकास एवं प्रबंधन पर केंद्रित है। नीली क्रांति: मछली और समुद्री उत्पाद

टेलीकॉम स्पेक्ट्रम नीलामी

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आधार मूल्य पर मोबाइल फोन सेवाओं के लिए आठ स्पेक्ट्रम बैंड में नीलामी को मंजूरी दी है। 
  • आठ स्पेक्ट्रम बैंड 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज, 2500मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी आयोजित की जाएगी।

आवृत्ति

आवृत्ति का सूत्र f = 1/T (f = आवृत्ति और T = आवर्तकाल) है। SI मात्रक : हर्ट्ज़(Hz)

कृषि रक्षक पोर्टल और हेल्पलाइन

  • नई दिल्ली में  केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ (PMFBY) के अंतर्गत केंद्रीयकृत "किसान रक्षक हेल्पलाइन 14447 और पोर्टल",  "कृषि-बीमा सैंडबॉक्स फ्रेमवर्क प्लेटफार्म सारथी" (SARTHI) व कृषि-समुदाय के लिए “लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम" (LMS) प्लेटफार्म का शुभारंभ किया । 
  • कृषि रक्षक पोर्टल और हेल्पलाइन एक डिजिटल पोर्टल वाला एक एकीकृत शिकायत निवारण तंत्र है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ (PMFBY)

लॉन्च: 18 फरवरी 2016 मंत्रालय: कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय

खेल समाचार

स्पोर्टस्टार एसेस अवार्ड्स 2024

  • मुरलीधरन को ‘स्पोर्टस्टार एसेस अवार्ड्स 2024’ में पहली बार ‘अंतर्राष्ट्रीय आइकन पुरस्कार’ प्रदान किया गया।
  • चैंपियन वेटलिफ्टर कर्णम मल्लेश्वरी और पूर्व भारतीय क्रिकेटर चंदू बोर्डे को ‘IDFC फर्स्ट बैंक लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया । 
  • मोहम्मद शमी को 'स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर (टीम स्पोर्ट्स)' से सम्मानित किया गया ।

चर्चित व्यक्ति

विमान प्रसाद

  • फिजी के उपप्रधानमंत्री बिमान प्रसाद अयोध्या में राम मंदिर का दौरा करने वाले पहले विदेशी नेता बन गए हैं। 

फिजी

राजधानी: सुवा प्रधान मंत्री: सितिवेनी राबुका मुद्रा: फ़िजी डॉलर

नवीन तहिलियानी

  • नवीन ताहिलयानी को टाटा डिजिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक(CEO & MD)  के रूप में नियुक्त किया गया है।

विविध

विश्व पुस्तक मेला 2024

  • नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 10 से 18 फरवरी तक "विश्व पुस्तक मेला 2024" आयोजित किया जाएगा।
  • इस विश्व पुस्तक मेले का विषय "बहुभाषी भारत, एक जीवंत परंपरा" है।

Latest Courses