GK Update
 
  • Mobile Menu
HOME BUY MAGAZINEnew course icon
LOG IN SIGN UP

Sign-Up IcanDon't Have an Account?


SIGN UP

 

Login Icon

Have an Account?


LOG IN
 

or
By clicking on Register, you are agreeing to our Terms & Conditions.
 
 
 

or
 
 




GK Update

Sat 03 Feb, 2024

राष्ट्रीय समाचार

भारत ब्रांड (Bharat Brand)

  • केंद्र सरकार भारत ब्रांड (Bharat Brand) से सस्ती दाल और सस्ता आटा के बाद सस्ते चावल की बिक्री शुरू करेगी। 
  • भारत चावल की खुदरा कीमत 29 रुपये किलो होगी तथा इसकी बिक्री NAFED, NCCF और केंद्रीय भंडार के जरिये करेगी।

कॉमनवेल्थ लीगल एजुकेशन एसोसिएशन- सम्मेलन

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली में कॉमनवेल्थ लीगल एजुकेशन एसोसिएशन (CLEA) - कॉमनवेल्थ अटॉर्नी और सॉलिसिटर जनरल कांफ्रेंस (CASGC) सम्मेलन का उद्घाटन किया गया।
  • सम्मेलन का विषय न्याय वितरण में सीमा पार चुनौतियां है।

अंतरराष्ट्रीय समाचार

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) लॉन्‍च – फ्रांस 

  • भारत ने फ्रांस की राजधानी पेरिस के एफिल टॉवर में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को लॉन्‍च किया है। 
  • UPI भारत की मोबाइल-आधारित भुगतान प्रणाली है जिसे 2016 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित किया गया है।

खेल समाचार

भारत में टेस्ट खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाडी 

  • इंग्लैंड के गेंदबाज एंडरसन भारत में टेस्ट खेलने वाले सबसे उम्रदराज (41 साल और 187) तेज गेंदबाज बन गए हैं। 
  • इससे पहले यह उपलब्धि भारतीय खिलाडी लाला अमरनाथ के पास थी।

रक्षा समाचार 

'वायु शक्ति-24 अभ्यास'

  • भारतीय वायुसेना 17 फरवरी को जैसलमेर के पास पोखरण एयर टू ग्राउंड रेंज में 'वायु शक्ति-24 अभ्यास' का आयोजन करेगी। 
  • इस वर्ष अभ्यास में स्वदेशी विमान तेजस, प्रचंड और ध्रुव सहित 121 विमान अभ्‍यास में शामिल होंगे।

पुरस्कार एवं सम्मान

भारत रत्न

  • भाजपा संस्थापकों में शामिल लाल कृष्ण आडवाणी को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाएगा ।
  • आडवाणी 50वें ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें भारत रत्न दिया जाएगा। आडवाणी से पहले 23 जनवरी को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न (मरणोपरांत) देने का ऐलान किया जा चुका है।

चर्चित व्‍यक्ति

रणवीर सिंह

  • बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने शार्क टैंक के पॉपुलर जज अमन गुप्ता द्वारा स्थापित ऑडियो वियरेबल ब्रांड boAT में निवेश किया है तथा उन्हें कंपनी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी अनुबंधित किया गया है।

विविध

तालाबीरा थर्मल पावर प्रोजेक्ट

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा में कोयला मंत्रालय के तहत नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड के तालाबीरा थर्मल पावर प्रोजेक्ट का  शिलान्यास करेंगे।

नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड

मुख्यालय: नेवेली स्थापना: 1956

विश्व आर्द्रभूमि दिवस 2024

  • पर्यावरण में आर्द्रभूमि के महत्व और भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रति वर्ष 2 फरवरी को ‘विश्व आर्द्रभूमि दिवस’ मनाया जाता है। 
  • 2 फरवरी, 1971 को विश्व के विभिन्न देशों ने ईरान के रामसर में विश्व के आर्द्रभूमियों के संरक्षण हेतु एक संधि पर हस्ताक्षर किये थे, इसीलिए इस दिन विश्व आर्द्रभूमि दिवस का आयोजन किया जाता है।
विषय 'आर्द्रभूमि और मानव कल्याण'

Latest Courses