मेरा युवा भारत -
 
  • Mobile Menu
HOME BUY MAGAZINEnew course icon
LOG IN SIGN UP

Sign-Up IcanDon't Have an Account?


SIGN UP

 

Login Icon

Have an Account?


LOG IN
 

or
By clicking on Register, you are agreeing to our Terms & Conditions.
 
 
 

or
 
 




मेरा युवा भारत -

Tue 17 Oct, 2023

संदर्भ:

  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक स्वायत्त निकाय मेरा युवा भारत (एमवाई भारत) की स्थापना को मंजूरी दे दी है।

 प्रमुख बिंदु -

  • मेरा युवा भारत (एमवाई भारत) 31 अक्टूबर, 2023 को राष्ट्रीय एकता दिवस पर लॉन्च किया जाएगा। 
  • स्वायत्त निकाय, मेरा युवा भारत (एमवाई भारत), राष्ट्रीय युवा नीति में 'युवा' की परिभाषा के अनुरूप, 15-29 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं को लाभान्वित करेगा। 
  • इस कार्यक्रम के घटक, विशेष रूप से किशोरों के लिए बनाए गए हैं, जिसके लाभार्थी 10-19 वर्ष के आयु वर्ग के किशोर होंगे। 
  • ये तंत्र युवा विकास और युवा नेतृत्व वाले विकास के लिए प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित एक व्यापक सक्षम तंत्र के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को समान पहुंच प्रदान करेगा।
  • यह कार्यक्रम युवाओं को केवल "निष्क्रिय प्राप्तकर्ता" के रूप में रहने के स्थान पर विकास का "सक्रिय संचालक" बनाने में मदद करेगा। 

उद्देश्य -

  • मेरा युवा भारत (एमवाई भारत) का प्राथमिक उद्देश्य इसे युवाओं के विकास हेतु एक संपूर्ण सरकार का मंच बनाना है।
  • यह व्यवस्था राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं की अपार ऊर्जा का उपयोग करेगी।
  • नई व्यवस्था के तहत, संसाधनों तक पहुंच और अवसरों के साथ जुड़ाव के माध्यम से युवा समुदायिक बदलाव के वाहक और राष्ट्र निर्माता बन जाएंगे, जिससे उन्हें सरकार एवं  नागरिकों के बीच युवा सेतु के रूप में कार्य करने का मौका मिलेगा।

 मेरा युवा भारत (एमवाई भारत) की स्थापना से निम्नलिखित बातों को बढ़ावा मिलेगा:

  • युवाओं में नेतृत्व विकास
  • अलग-अलग व्यक्तिगत संपर्क की जगह प्रोग्रामेटिक कौशल का विकास कर अनुभवात्मक शिक्षा के माध्यम से नेतृत्व कौशल में सुधार होगा।
  • युवाओं में अधिक निवेश करके उन्हें सामाजिक नवाचार और सामुदायिक नेता बनाने का कार्य किया जाएगा
  • युवाओं की आकांक्षाओं और सामुदायिक आवश्यकताओं के बीच बेहतर तालमेल।
  • मौजूदा कार्यक्रमों का सम्मिलन कर युवाओं की दक्षता में वृद्धि करना।
  • युवा लोगों और मंत्रालयों के लिए वन स्टॉप शॉप के रूप में कार्य करना।
  • एक केंद्रीकृत युवा डेटा बेस बनाना।
  • युवा सरकारी पहलों और युवाओं के साथ जुड़ने वाले अन्य हितधारकों की गतिविधियों को जोड़ने के लिए दोतरफा संचार में सुधार।
  •  एक भौतिक इकोसिस्टम का निर्माण करते हुए पहुंच सुनिश्चित करना।

 आवश्यकता -

  • भारत के युवाओं को राष्ट्र का भविष्य तय करने में अहम भूमिका निभाना ।
  • विजन 2047 को साकार करना।
  • मेरा युवा भारत’ प्लेटफॉर्म इस तरह का ‘फिजिटल’ इकोसिस्टम तैयार करेगा और युवाओं को सामुदायिक बदलाव सुनिश्चित करने के लिए उत्प्रेरक बनने के लिए सशक्त करेगा।
  • एक प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म आधारित ‘मेरा युवा भारत’ युवा कार्यक्रम विभाग के युवा संपर्क प्रयासों को बढ़ाने में अत्‍यंत सहायक सिद्ध  होगा।

 परीक्षा उपयोगी महत्पूर्ण तथ्य -

सरदार वल्लभ भाई पटेल -

  • भारत के लौह पुरुष के नाम से विख्यात ।
  • उपाधि - 'सरदार '
  • जन्म - 31 अक्तूबर, 1875 को नडियाद, (गुजरात )

महत्वपूर्ण भूमिका -

  • खेड़ा सत्याग्रह (1918)
  • बारडोली सत्याग्रह(1928)
  • रियासतों का एकीकरण
  • प्रथम गृहमंत्री और उप-प्रधानमंत्री के दायित्व का निर्वहन।
  • मृत्यु: 15 दिसंबर 1950  (मुंबई )

Latest Courses