GK Update
 
  • Mobile Menu
HOME BUY MAGAZINEnew course icon
LOG IN SIGN UP

Sign-Up IcanDon't Have an Account?


SIGN UP

 

Login Icon

Have an Account?


LOG IN
 

or
By clicking on Register, you are agreeing to our Terms & Conditions.
 
 
 

or
 
 




GK Update

Sat 16 Sep, 2023

राष्ट्रीय

UPAg पोर्टल

  • नीति आयोग के सदस्य, प्रोफेसर रमेश चंद ने आधिकारिक रूप से कृषि सांख्यिकी के लिए एकीकृत पोर्टल लॉन्च किया।
  • पोर्टल का उद्देश्य कृषि क्षेत्र की विविधता का दोहन करना और विकास के लिए उत्प्रेरक डेटा का उपयोग करना है।
नीति आयोग CEO : बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम

'स्वच्छता पखवाड़ा-2023'

  • रेल मंत्रालय ने स्वच्छता पखवाड़ा 2023 शुरू किया है।
अध्यक्ष एवं CEO, रेलवे बोर्ड जया वर्मा सिन्हा

विशेष अभियान 3.0 पोर्टल

  • केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सरकारी कार्यालयों में लंबित मामलों को कम करने के लिए विशेष अभियान 3.0 पोर्टल लॉन्च किया।

 विद्युत उत्पादन में नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी

  • केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने कहा कि देश में कुल बिजली उत्पादन में नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी वर्ष 2030 तक बढ़कर 65% हो जाएगी।

अर्थव्यवस्था

ख़रीफ़ फसल की बुआई

  • कृषि मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक 15 सितम्बर, 2023 तक खरीफ फसलों की बुआई का कुल क्षेत्रफल 1095.43 लाख हेक्टेयर रहा। चावल बुआई का रकबा 409 लाख हेक्टेयर से अधिक। 

 रक्षा

रक्षा अधिग्रहण परिषद

  • रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने लगभग नौ पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों की आवश्यकता के लिए 45,000 करोड़ रुपये की स्वीकृति (AON) प्रदान की है। बैठक  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। 

INS निरीक्षक

  • भारतीय नौसेना जहाज 'निरीक्षक' ने श्रीलंका नौसेना के लिए महत्वपूर्ण मिश्रित गैस डाइविंग प्रशिक्षण सत्र में भाग लेने के लिए त्रिंकोमाली बंदरगाह का आधिकारिक दौरा किया।
त्रिंकोमाली बंदरगाह स्थित : श्रीलंका का उत्तर-पूर्वी तट

पुरस्कार एवं सम्मान

संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार

  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नई दिल्ली में 84 प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार प्रदान किए।
  • सम्मान में ताम्रपत्र और अंगवस्त्र के साथ एक लाख रुपये प्रदान किया जाता है। 

 किताबें और लेखक

'महाभारत: मेवाड़ी लघु चित्र'

  • आलोक भल्ला और चंद्र प्रकाश देवल द्वारा लिखित अल्लाह बख्श की पुस्तक 'द महाभारत : मेवाड़ी मिनिएचर पेंटिंग्स (1680-1698)' नई दिल्ली में लॉन्च की गई।

सरकारी योजना

स्वच्छता ही सेवा- 2023

  • स्वच्छता ही सेवा- 2023 का शुभारंभ जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा किया गया।
  • इस अवसर पर 'भारतीय स्वच्छता लीग (ISL) 2.0', 'सफाईमित्र सुरक्षा शिविर' लोगो और 'नागरिक पोर्टल' भी लॉन्च किया गया।

 'पीएम विश्वकर्मा'

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए 'पीएम विश्वकर्मा' नाम से एक नई योजना शुरू करेंगे।
  • यह योजना पूरे भारत में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान करेगी।

चर्चित व्‍यक्ति

राहुल नवीन

  • IRS  अधिकारी राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया है। 

 श्रीनिवासन के. स्वामी

  • श्रीनिवासन के स्वामी को 2023-24 के लिए ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन का अध्यक्ष चुना गया है।

 विविध

रोश हसनाह

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर के यहूदी लोगों को रोश हशाना पर शुभकामनाएं दीं।
  • हशनाह भाषा में रोश हशनाह का अर्थ है "वर्ष का मुखिया"। यह दो दिवसीय त्योहार है जो यहूदी नव वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है। रोश हशनाह हिब्रू कैलेंडर के सातवें महीने के पहले दिन से शुरू होता है। 

सम्‍बन्धित तथ्‍य 

इजराइल दुनिया का एकमात्र यहूदी देश है।

वे यहोवा के रूप में परमेश्वर की आराधना करते हैं

यहूदी पूजा स्थल :  सिनेगॉग

यहूदी पैगंबर : मूसा

यहूदियों की पवित्र भाषा : हिब्रू

यहूदी पवित्र पुस्तक : टोरा

विश्व ओजोन दिवस

  • विश्व ओजोन दिवस प्रतिवर्ष 16 सितंबर को मनाया जाता है।
  • 2023 का विषय ''मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल : ओजोन परत को ठीक करना और जलवायु परिवर्तन को कम करना'' है।
मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल वर्ष : 1987

Latest Courses