650+ Hours Live Classes के माध्यम से New Exam Pattern के आधार पर सम्पूर्ण SSC (CGL + CHSL + CPO) Syllabus को Detailed तरीके से पढ़ाया जाएगा तथा इस बात पर विशेष ध्यान रखा जाएगा की Fundamental Concepts के साथ-साथ Tricks & Techniques भी सिखायी जाएँ।
नियमित अभ्यास के लिए छात्रों को 200+ SSC Tier I Fresh Mock Tests, 400+ SSC PYQ Tests (Tier I + Tier II) और 90+ Sectional Tests तथा 105 GS Class Tests भी Conduct करवाए जायेंगे। और इनके साथ 45 Full Length Tests और Exam से ठीक पहले संबंधित Exam की मैराथन क्लास भी बच्चों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ-साथ क्लास में Workbook और Practice Sheets भी प्रदान की जाएँगी।
नए Exam Pattern के आधार पर 60+ CGL Tier II के लिए Tests भी उपलब्ध हैं जिसके Detailed Analysis भी प्रदान किए जाएंगे।
Exam की तैयारी के लिए Galaxy Classes App और Website पर Speed Test भी उपलब्ध कराये जायेंगे। इसके अलावा Daily Basis पर Topic wise Quizzes प्रदान की जाती है।
SSC CGL, CHSL व CPO की Tier- I की परीक्षा के GS Section में 25% से ज्यादा प्रश्न Current Affairs Section से आते हैं। अतः छात्रों की बेहतर तैयारी के लिए MONTHLY CURRENT AFFAIRS MAGAZINE और EXAM-ORIENTED FACTS की INFOGRAPHICS BOOKLET प्रदान की जाएगी।
हमारी Monthly Current Affairs Magazine Bilingual उपलब्ध है जो विभिन्न One Day Exams के लिए Expert Team द्वारा तैयार की गयी है।